रायपुर

ओवर हीट से फर्नेस फटा, एक की मौत दो घायल
22-Feb-2024 7:56 PM
ओवर हीट से फर्नेस फटा, एक की मौत दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 फरवरी। धरसीवां इलाके में एक फैक्ट्री के फर्नेस में ब्लास्ट को गया। ब्लास्ट होने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम मिंटू कुमार बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के ग्राम कपसदा में बुधवार को फार्च्यून टीएमटी में फर्नेश ब्लास्ट हो गया। । हादसे में मिंटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी तुरंत धरसींवा थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसा काफी भयानक था, घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

पुलिस के मुताबिक फार्च्यून इंडस्ट्री में ब्लास्ट होने से बिहार, मुजफरपुर निवासी 25 वर्षीय मिंटू की मौत हुई है। घटना स्थल के पास उपस्थित उत्तर प्रदेश निवासा रोहित राजपूत तथा बिहार निवासी अजय राय घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य है, घायलों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई है। तकनीकी गड़बड़ी तथा ज्यादा गरम होने से फर्नेश में धमाका होने की बात पुलिस कह रही है। फर्नेश में धमाका होने की असल वजह क्या थी, इस बात की जानकारी जांच पूरी होने के बाद पता चलेगा। इस मामले में अभी तक कोई पुख्ता तथ्य सामने नहीं आया है।

पुलिस के अनुसार रोहित फर्नेश के नीचे ही काम रहा था। इसी दौरान फर्नेश में जबरदस्त धमाका हुआ और फर्नेश की आग रोहित के सिर के ऊपर जा गिरी, जिसकी वजह से वह 90 प्रतिशत से ज्यादा झूलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस गंभीर हादसे को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रोहित के ऊपर आग गिरते घायल मजदूरों ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, इसी दौरान वे दोनों भी आग की चपेट में आ गए और घायल हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news