रायपुर

विकसित भारत का विकसित रेल थीम पर कई प्रतियोगिताएं
22-Feb-2024 7:57 PM
विकसित भारत का विकसित रेल थीम पर कई प्रतियोगिताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 फरवरी। इसी संदर्भ में 2047 के विकसित भारत का विकसित रेलज्ज् थीम पर पूरे देश में स्कूली बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में देश भर के चार हज़ार  स्कूलों के 4 लाख बच्चों ने भाग लिया जिसमे से अलग अलग विधाओं में चुनकर 46000 बच्चों को अलग अलग जगह पुरस्कृत किया जाएगा ।

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 2047 के विकसित भारत का विकसित रेल थीम पर स्कूली बच्चों के मध्य पेंटिंग, कविता, भाषण, निबंध, कहानी लेखन, यात्रा वृतांत जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 7 रायपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 75 विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 4620 बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूली बच्चों ने अपनी पेंटिंग कला, कविता शैली, वाक-पटुता, लेखन कला और यात्रा वृतांत को अपनी बेहतरीन कला तथा विकसित भारत में विकसित रेल की कल्पनीय संकल्पना को अनेक रूपों में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 26 को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी विभिन्न स्टेशनों में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news