महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम में साइंस विथ फ न
04-Mar-2024 2:12 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम में साइंस विथ फ न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद रायपुर व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य प्रो.अनुसुइया अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक भौतिकशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. मनीराम धीवर हैं। यह कार्यक्रम 26 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई है।

इसी तारतम्य में साप्ताहिक कार्यक्रम के छटवें दिन विज्ञान संकाय के अंतर्गत रसायन विभाग द्वारा साईंस विथ फन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.अनुसुइया अग्रवाल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान संकाय प्रभारी एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. करुणा दुबे ने की। विज्ञान संकाय के समस्त स्नातक  एवं स्नातकोत्तर क ी 9 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. स्वेतलाना नागल, सहायक प्राध्यापक शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. वीनु चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद एवं नीलेश शर्मा अतिथि व्याख्याता स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय महाविद्यालय महासमुंद थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.एस-सी चतुर्थ सेमे., द्वितीय स्थान एम.एस-सी चतुर्थ सेमे. रसायन एवं तृतीय स्थान एम.एस-सी द्वितीय सेमे. गणित को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के संयोजक व भौतिकशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. मनीराम धीवर,डॉ. मालती तिवारी, डॉ. निलम अग्रवाल, प्रो. अजय कुमार राजा, गौरव सोनी, दीप््ित पटेल, रेशमा वर्मा, नम्रता तम्बोली, एस.आर. मानकर एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएंं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news