रायपुर

निषाद समाज का वार्षिक सम्मेलन, प्रवेश द्वार का लोकार्पण
09-Apr-2024 8:42 PM
निषाद समाज का वार्षिक सम्मेलन, प्रवेश द्वार का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर क्षेत्रिय समिति महादेवघाट रायपुरा में रविवार को श्रीराम जानकी मंदिर एवं निषाद सामुदायिक भवन के भव्य नए प्रवेश द्वार का लोकार्पण हुआ। इसके बाद वार्षिक सम्मेलन हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला संगठन के अध्यक्ष बालाराम निषाद के हाथों प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में सभापति कृपा राम निषाद एवं गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष दान सिंह निषाद उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय समिति महादेवघाट के रायपुरा के  सदस्यगण  अर्थात मुंडरा, रवेली, जुलुम, फुंडहर, रिको, टेमरी, काटाडीह, बोरिया, धनेली, सड्डु, भाठागांव, रायपुरा, अमलेश्वर, मगरघाटा, रामकुण्ड, जमराव के सामाजिक जन संयुक्त रूप से शामिल हुए। वार्षिक सम्मेलन में सामाजिक प्रकरणों का निराकरण भी किया गया।

 निषाद समाज रायपुर जिला संगठन एवं महानगर सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, जयंती निषाद, और महानगर कार्यकारिणी सदस्य बहनें निशा निषाद, मालती, फूलमती, सविता निषाद, शीला, हीरा, मंजू निषाद, चंपा, मनीषा आदि बहनें कार्यक्रम में शामिल हुर्इं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news