राजनांदगांव

युगांतर में बेकिंग और आईस्क्रीम मेकिंग सेशन आयोजित
28-Apr-2024 1:49 PM
युगांतर में बेकिंग और आईस्क्रीम मेकिंग सेशन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। युगांतर पब्लिक स्कूल में डॉयरेक्टर्स फैमिली की महिलाओं के लिए बेकिंग और आईस्क्रीम मेकिंग सेशन का शानदार आयोजन सुबह 10 बजे से हुआ।

इस दौरान डॉयरेक्टर्स फैमिली की महिलाओं ने दीप्ति बिंदल तथा प्रियंका कपूर के मार्गदर्शन में बेकिंग और आईस्क्रीम मेकिंग सेशन के अंतर्गत स्वादिष्ट नानखटाई, चॉकोचिप्स कुकीज, पौष्टिक साबूत गेहूं के आटे तथा गुड़ का केक, ट्रिपल चॉकलेट नुटेला केक एवं मैंगो, जेलाटो, राजभोग आईस्क्रीम बनाना सीखा।

उल्लेखनीय है कि युगांतर हमेशा नवाचार और रचनात्मकता में अग्रणी बना हुआ है। इस प्रगति की यात्रा में डॉयरेक्टर्स फैमिली की महिलाओं ने भी अप्रत्यक्ष रूप से अमूल्य योगदान दिया है। आज डॉयरेक्टर्स फैमिली की इन्हीं प्रभावकारी व्यक्तित्व की धनी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करने एक आनंददायक बेकिंग और आईस्क्रीम बनाने के सत्र का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि यह सभी आइस्क्रीम बिना किसी कैमिकल की मदद से बनाई गई थी। डॉयरेक्टर्स फैमिली की महिलाओं ने दीप्ति बिंदल व प्रियंका कपूर तथा प्रबंधन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते इस आयोजन की प्रशंसा की है। इस आयोजन की सफलता पर संस्था के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, पीआरओ, स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news