धमतरी

सफल मतदान, एसपी ने दी बधाई
29-Apr-2024 3:05 PM
सफल मतदान, एसपी ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों लोक सभा क्षेत्र महासमुंद एवं कांकेर लोक सभा में लोगों ने स्वतंत्र और निर्भिग्य एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सभी पोलिंग बुथों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें जिला पुलिस बल, डीएसएफ, होमगार्ड, डीएसएफ. फारेस्ट गार्ड, कोटवार एवं सेक्टर अधिकारी पुलिस पेट्रोलिंग में पुलिस अधिकारी एवं सीएपीएफ कंपनियों एवं जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा सतत् पेट्रोलिंग कर शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा  एएसपी. डीएसपी.थाना व चौकी प्रभारियों को मतदान के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर शांति पूर्ण मतदान के लिए लगातार पेट्रोलिंग के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए धमतरी पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है, जिसमें मतदान केंद्रों को सामान्य और क्रिटिकल दो वर्गों में बांटा गया था जिसमें पर्याप्त रूप से सुरक्षा बल लगाया गया था, जिन्होंने मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुनाव शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया है। 

पुलिस अधीक्षक ने लोक सभा निर्वाचन कार्य  में ड्यूटी पर लगे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं चुनाव ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी /कर्मचारियों को सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news