धमतरी

मतदाता मित्र एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया सेवा व सहयोग
29-Apr-2024 3:17 PM
मतदाता मित्र एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया सेवा व सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को दिव्यांग, बुजुर्ग गण, अंधे, शिथिलांग व गर्भवती माताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय भोथली  के स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया। 

हामिद साहू, तेजेंद्र साहू, किशन साहू, डीपेंद्र साहू, डिकेश बंजारे, भूपेश कोसरे, मयंक दास लाकेश साहू आदि ने ग्राम भोथली, साकरा व पीपरछेड़ी में स्काउट गाइड वा एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने मतदान केंद्रों में लाइन लगाना, ठंडे पानी पिलाना, अंधे वा शीथिलांग को वोटिंग स्थल तक लाने ले जाने में मदद किया गया पूर्व विधानसभा चुनाव व सामाजिक पारिवारिक ग्रामीण द्वारा आयोजित रामायण, भागवत, नाटक, खेलकूद आदि में शानदार सेवा प्रदान की जाती है। 

रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के विशेष मार्गदर्शन में यह विद्यार्थी सेवा प्रदान करते हैं इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। प्रशसनीय कार्य करने पर विद्यालय के प्राचार्य सयोगिनी रामटेके, एलएन साहू, राकेश साहू, रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर, गोविंद साहू, गोपेश साहू, विनोद ध्रुव, मंजूषा साहू, दीप्ति शुक्ला, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखनतीन ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news