धमतरी

रंजना साहू को मिली रायपुर लोस में प्रचार की जिम्मेदारी
30-Apr-2024 3:23 PM
रंजना साहू को मिली रायपुर लोस में प्रचार की जिम्मेदारी

भाटापारा में कर रही हैं धुआंधार प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 30 अप्रैल। देश के सामान्य चुनाव लोकसभा चुनाव सात चरणों में सम्पन्न होने हैं, जिसमें दूसरे चरण में महासमुंद लोकसभा के चुनाव के तत्काल बाद भारतीय जनता पार्टी आलाकमान द्वारा पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना डिपेंद्र साहू को विभिन्न लोकसभाओं में प्रचार प्रसार और पार्टी को जिताने जिम्मेदारी दी गई है।

जिसके चलते रायपुर लोकसभा के भाटापारा में उन्होंने चुनावी कमान संभाल ली है, रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हैं जिनकी जीत सुनिश्चित करने रंजना साहू भाटापारा में जमकर प्रचार प्रसार कर रही हैं और रैलियों को संबोधित कर रही हैं। योजनाबद्ध तरीके से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनावी समर में भाजपा द्वारा प्रदेश की हर लोकसभा सीट जीतने अपने सभी नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी देकर चुनावी कार्य में लगाया गया है, और भाजपा के नेता सभी ग्यारह लोकसभा जीतने हेतु पार्टी द्वारा मिले अपने अपने क्षेत्रों में मेहनत कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि रंजना साहू काफी मुखर वक्ता हैं जिन्होंने कम समय में प्रदेश में अपनी काफी पकड़ बनाई है,जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उनका काफी प्रभाव है इसी के चलते पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ रायपुर लोकसभा के भाटापारा में तैनात किया है जहाँ वे लगातार भाजपा को जिताने मेहनत कर रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news