धमतरी

श्रमिक दिवस पर नवागांव में हुआ श्रमिकों का सम्मान
02-May-2024 4:14 PM
श्रमिक दिवस पर नवागांव में हुआ श्रमिकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 2 मई। ग्राम पंचायत नवागाँव-उमरदा में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मजदूरों का सम्मान कर मनाया गया। सरपंच ने श्रृजन कर्ता श्रमिकों को श्रीफल और गमछा भेंटकर सम्मानित करते हुए दिवस की बधाई दी।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में एक मई को आयोजित मजदूर सम्मान समारोह में सरपंच टिकेश साहू ने बताया कि श्रमशक्ति के बिना निर्माण संभव नहीं है, विज्ञान चाहे जितनी तरक्की कर लें पर श्रमिको के बिना विकास की कल्पना बेमानी है। पहले काम की कमी थी पर अब सरकार ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं, जिसके चलते अब हर हाथ को काम मिल रहा है।

 उन्होंने आगे बताया की नवागाँव में लगातार रोजगार उन्मुख कार्य कराए जा रहे हैं ताकि मजदूर के हाथो में पैसा आये और उनके घर परिवार की स्थिति में सुधार हो। सरपंच ने सभी मजदूरो से गर्मी को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण एवं पेड़ पौधों का देखभाल करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में समय लाल, खेमन लाल, राजेंद्र, भागीरथी कंवर, मोहन साहू, युगल किशोर, हुलसी साहू, शकुंतला मानिकपुरी, तेजकुमारी, केशरी ध्रुव, विश्वास बाई, योगेश्वरी, उषा साहू  राम बाई, तीज बाई, चम्पा कँवर आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news