कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 मई। देवरहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में कोरबा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने रोड शो किया। इस आयोजन में भाजपा में एकजुटता दिख रही थी। विभिन्न क्षेत्रों से होकर सरोज पांडेय का रोड शो गुजरा और अंत में कुमार चौक में आमसभा में शामिल हुईं। सरोज पांडेय ने कहा कि कोरिया में आयुष मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज के साथ पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने की मेरी जिम्मेदारी है।
गुरूवार की शाम भाजपा कोरबा संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए देवरहा बाबा सेवा समिति ने रोड शो का आयोजन किया गया। जिसके लिए देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष षिवहरे व भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने पूरा जोर लगाया, वहीं सरोज पांडेय की टीम ने संगठन के साथ मिलकर लोगों को लाने के लिए पूरी ताकत देखने का मिली। प्रेमाबाग में बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता पहुंचें, सभी भाजपा की टोपी और दुपट्टा पहने हुए थे।
आम सभा को संबोधित करते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि वर्तमान सांसद का कोई एक काम बता दे, वो न दिल्ली में दिखती हंै और न ही रायपुर में, वो अपने मायके भोपाल में ज्यादा रहती हंै। मोदी जी की गारंटी इस बात की गारंटी है कि जो हम बोलेंगे, उसके पूरा होने की गारंटी हैं। कोरिया के विकास का जिम्मेदारी लेती हूं, एक बार मुझे मौका दिजीए।
प्रेमाशंकर महादेव का जलाभिषेक
प्रेमाबाग पहुंची सरोज पांडेय सबसे पहले 103 वर्ष पुराने प्रेमाशंकर महादेव मंदिर पहुंची, उन्होंने वहां पहुंचकर भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। उनके साथ देवरहा बाबा सेवा समिति के शैलेष षिवहरे के साथ बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चले
जैसे ही प्रेमाशंकर महादेव में जलाभिषेक के बाद सरोज पांडेय रोड शो के लिए निकली, उनके साथ गांव-गांव से आई काफी संख्या में महिलाएं और पुरूष साथ थे, वहीं दोनों जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे और देवेन्द्र तिवारी के साथ काफी संख्या कार्यकर्ता पैदल चलकर नारेबाजी के साथ पहले बस स्टैंड पहुंचे और फिर वहां से होकर कुमार चौक तक पहुंचकर आम सभा में शामिल हुए।