रायपुर

3 करोड़ निकालने करंट एकाउंट का इंतजाम करने वाले की नदी में डूबने से मौत
04-May-2024 2:56 PM
 3 करोड़ निकालने करंट एकाउंट का इंतजाम  करने वाले की नदी में डूबने से मौत

 चेक चुराकर विद्युत कंपनी के खाते से राशि निकाला था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  4 मई।
सीनियर एकाउंटेंट के फर्जी हस्ताक्षर से विद्युत कंपनी के खाते से तीन करोड़ रूपए विथड्रा के लिए करंट एकाउंट का इंतजाम करने वाले  एक व्यक्ति की कल डोंगरगांव में शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। इस धोखाधड़ी की गुढिय़ारी पुलिस ने 19 अप्रैल को धारा 380,420,467,468,471,511,120 (बी) भादवि दर्ज कर जांच कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक  मंदार शिलेदार उप महाप्रबंधक कार्यालय वरि. लेखाधिकारी 2 सीएसपीडीसीएल गुढिय़ारी ने एफआईआर दर्ज कराया था। कि उनके कार्यालय से विद्युत कंपनी के बैंक खाते का एक चेक चोरी कर उस चेक में 03 करोड़ रूपये की राशि भरकर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर कंपनी 03 करो? रूपये को मेसर्स बग्स सॉफ्ट टेक प्राइवेट कंपनी के एक्सिस बैंक के खाते में आहरित करने का प्रयास किया गया है।

पुलिस  विवेचना दौरान बग्स सॉफ्ट टेक प्रा. लिमि. के डायरेक्टर बुद्व भगवान साहू की संलिप्तता अपराध मेें पाये जाने से बुद्व भगवान साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण में आरोपी बुद्व भगवान साहू ने राजेश यादव एवं अन्य के साथ मिलकर अपराध करना बताया  जिनकी तलाश की जा रही थी। 

मामले में विवेचना दौरान पता चला कि राजेश यादव अपने साथी शिव दास गुप्ता के साथ मिलकर उक्त चेक को एक्सिस बैंक में लगाया था।  02 मई को थाना डोंगरगांव से सूचना प्राप्त हुई कि राजेश यादव उक्त थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल में शिवनाथ नदी में शराब पीकर नहाते समय डूबकर फौत हो गया है।एवं शिव दास गुप्ता साथ में है।  में तत्काल थाना गुढिय़ारी से पुलिस टीम को थाना डोंगरगांव पुष्टि के लिएभेजा गया।

शिव दास गुप्ता से पूछताछ करने पर बताया कि कार्यालय वरि. लेखाधिकारी 02 सीएसपीडीसीएल गुढिय़ारी रायपुर में कार्यरत ठेका कर्मचारी राहुल शर्मा के द्वारा चेक चोरी कर अपने मित्र के माध्यम से कोमल महानदिया निवासी ग्राम खुंटटिकुली थाना डोंगरगांव से उक्त चेक को विड्रॉल करने  संपर्क किया गया था। जो शिव दास गुप्ता से परिचित होने से शिव दास गुप्ता को विड्रॉल हेतु बैंक खाते का प्रबंध करने कहा। शिव दास गुप्ता का परिचित राजेश यादव था जिसे शिव दास में 03 करोड़ की बड़ी राशि होने से किसी करंट एकाउंट की व्यवस्था करने कहा। राजेश यादव फायनेंस कराने के एजेंट का कार्य करता था जिसके पास बुद्व भगवान साहू अपनी कंपनी बग्स सॉफ्ट टेक प्रा. लिमि से संपर्क किया था। राजेष यादव ने बुद्व भगवान साहू को उक्त चेक अपने बैंक खाते में लेने राजी किया ।  06 मार्च 24 को राहुल शर्मा ने भारत माता चौक गुढिय़ारी में चोरी किए चेक में राशि भरकर उसमें उप महाप्रबंधक मंदार शिलेदार के फर्जी हस्ताक्षर कर कोमल महानदिया, शिव दास गुप्ता की उपस्थिति में राजेश यादव को एक्सिस बैंक जाकर बग्स सॉफ्ट टेक प्रा0 लिमि0 के खाते में जमा करने दिया था। प्रकरण में शिव दास गुप्ता और राहुल गुप्ता को शुक्रवार  को गिरफ्तार किया गया।वहीं  कोमल महानदिया फरार है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news