रायपुर

ओपी का बघेल-महंत पर निशाना
04-May-2024 2:57 PM
ओपी का बघेल-महंत पर निशाना

राम विरोधियों को जनता सिखाएगी सबक 

रायपुर, 4 मई। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत पर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व सीएम बघेल की राम मंदिर पर टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि राम के विरोधियों को जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी है। इसी तरह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ डॉ महंत के हालिया बयान को लेकर हमला बोला है। 

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बघेल के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि सनातन परंपरा के विरुद्ध अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। आईएएस से मंत्री बने श्री चौधरी ने तुलसीदास की चौपाई का उल्लेख करते हुए लिखा है कि रामजी का विरोध इनके संस्कार में है। ऐसे भेद उनके मन में ही आते हैं, जिनके मन में रघुवीर नहीं होते। डॉ महंत के बयान पर भी श्री चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले महंत ने कहा था कि मोदी का दिमाग खराब हो गया है। 10 वीं पास से संविधान सीखने की जाएंगे ? महंत इसके पहले भी मोदी पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। श्री चौधरी ने महंत को कालनेमि की संज्ञा देते हुए कहा कि पीएम के खिलाफ लगातार अपशब्द का उपयोग करने वालों को जिस तरह बजरंगबली ने सबक सिखाया था, उसी तरह रामभक्त जनता महंत और कांग्रेस को दंड देने का मन बना चुकी है। 

उन्होंने डॉ महंत और पूरी कांग्रेस को नसीहत दी है कि पीएम से संविधान और सनातन धर्म की रक्षा के साथ राजनीतिक सुचिता सिखनी चाहिए। मोदी पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के भारतीयों को गर्व है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news