रायपुर

बैज स्क्रिप्टेड लीडर-अजय, गंभीरता से नहीं लेता-बैज
04-May-2024 2:58 PM
बैज स्क्रिप्टेड लीडर-अजय, गंभीरता से नहीं लेता-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा के साथ हुए दुव्र्यवहार के मामले में पार्टी की जांच को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह सब औपचारिकता है, कांग्रेसियों ने एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार करें, यह कांग्रेसियों को नहीं पता है. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।

शनिवार सुबह  चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राधिका खेड़ा इतनी असुरक्षित हो गई कि वह पीसीसी चीफ से मिलने राजीव भवन  अपनी मां को साथ लेकर गईं।यह कांग्रेस की संस्कारहीनता है।वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज को स्क्रिप्टेड लीडर बताते हुए कहा कि भूपेश बघेल जो बोल दें या पेपर में वो जो लिख दें, उसे वे अपनी भाषा में दोहरा देते हैं। बैज का कोई मौलिक चिंतन नहीं हैं। दूसरी ओर पूर्व विधायक और प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस जांच का बहाना करके समय काट रही है। नारी का सम्मान कांग्रेस कभी कर ही नहीं सकती वह केवल लीपापोती कर रही है।

स्वयं को स्क्रिप्टेड नेता कहे जाने पर बैज ने कहा कि अजय चंद्राकर की बातों की कोई गंभीरता नहीं है। उन्हे भाजपा भी गंभीरता से नहीं लेती। तीसरे चरण के चुनाव पक कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। सभी 7 सीटों पर कांग्रेस मजबूत है। भाजपा धर्म जाति और भगवान के नाम पर चुनाव लड़ रही। इससे जनता को फायदा नहीं होने वाला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news