रायपुर

स्टेशन पर मिस्टिंग सिस्टम चालू, मिल रही ठंडक
04-May-2024 2:59 PM
स्टेशन पर मिस्टिंग सिस्टम  चालू, मिल रही ठंडक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई।
गर्मी के इन दिनों में स्टेशनों के प्लेटफार्म में यात्रियों की राहत के लिए  रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म -1, प्लेटफार्म 2-3, प्लेटफार्म 5-6 में लगे मिस्टिंग मशीन की सुविधा चालू कर दी गयी है । पूरे प्लेटफार्म को कवर करने   दोनों तरफ पाइप लाइन बिछाई गई है।जिसके फव्वारे से पूरे प्लेटफार्म का वातावरण शीतल हो गया है। 

इस मशीन से पानी के फुवारे निकलते हैं जो की प्लेटफार्म को चारों तरफ से ठंडा कर यात्रियों को शीतलता प्रदान करते हैं साथ ही बढ़ते तापमान को कम करने में भी मदद मिलती है । 
इस सुविधा की उपलब्धता से यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल ही रही है साथ ही उन्हें गर्मी के दिनों में भी शीतल भरा वातावरण का अहसास हो रहा है । इसके शुरू होने से रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में सुकून भरी राहत प्राप्त हो रही है । यात्रियों के ट्रेन से उतरते ही पानी की फुहारों से वातावरण के साथ ही उनका मिजाज भी कूल-कूल हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news