धमतरी

कलेक्टर-सीईओ ने वनांचल क्षेत्र के गंावों का किया निरीक्षण
04-May-2024 3:32 PM
कलेक्टर-सीईओ ने वनांचल क्षेत्र के गंावों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 मई। 
कलेक्टर नम्रता गांधी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने आज जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित पर्यटन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले नरहरा स्थित जलप्रपात का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर समिति, ग्राम पंचायत और कार्यरत समूह के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए नियमावली बनाने के लिए बैठक आहुत करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बोदलबाहरा गांव का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने निर्मित किये जा रहे मिनी डेम निर्माण की प्रगति देखी। मजदूरों की कमी की जानकारी ली, अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में तेन्दू पत्ता तोडऩे का कार्य गांवोंं में किया जा रहा है। 

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मजदूरों की व्यवस्था करते हुए बारिश के पूर्व उक्त कार्य को पूरा करें। बूटीगढ़ स्थित वनौषधि क्षेत्र और आयोजित होने वाले मेला की जानकारी ली। इस दौरान पिपरीभर्री में निवासरत 22 कमार परिवारों के लिए मनरेगा अंतर्गत आम पौधा रोपण के लिए किये गये गड्ढों के कार्य को देखा और डाईक निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, गार्डन, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, सीईओ जनपद पंचायत नगरी, एपीओ धरम सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news