रायपुर

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मतदाता जागरण सप्ताह शुरू
04-May-2024 3:48 PM
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मतदाता जागरण सप्ताह शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। पूरे देश में वर्तमान में लोकसभा चुनाव चल रहा है। इसी कड़ी में आगामी 7 मई को रायपुर लोकसभा में भी मतदान है, और इसी निमित्त ग्राहक हित में कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आज से अगले 6 मई तक मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जनता से आह्वान करने का एक मतदाता जागरण सप्ताह का शुभारंभ किया।

ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और मतदान केवल हमारा अधिकार ही नही वरन कर्तव्य भी है, एक मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना अत्यंत आवश्यक है।

बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें लगता है कि मतदान आवश्यक नहीं है या किसी कारण से वे मतदान नहीं कर पाते ऐसे लोगों को ही जागरूक करके रायपुर लोकसभा में शत-प्रतिशत मतदान हो यही हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

मतदाता जागरण के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविकांत जायसवाल, छत्तीसगढ़  प्रान्त उपाध्यक्ष शोभा पंडित, विधि प्रमुख एडवोकेट पूर्णिमा सिंह एवं एडवोकेट हेमलता सिंह, रायपुर संभाग प्रभारी देवदत्त साहू, सचिव अभिमान सिंह, एडवोकेट मीना तिवारी, भगवती साहा, आश्विन प्रभाकर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news