रायपुर

नंद के घर आनंद भयो... झूम उठे श्रद्धालु
04-May-2024 4:58 PM
नंद के घर आनंद भयो... झूम उठे श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। पुरानी बस्ती मैथिल पारा में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस में जगद्गुरू द्वाराचार्य मलुकपीठाधीश्वर श्री डॉ राजेन्द्र दास  महाराज के शिष्य आचार्य प.मनोज कृष्ण शास्त्री (गुरुचरण दास) (श्री धाम वृंदावन) महाराज ने प्रभु के जन्म पर विस्तार से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम व कृष्ण का जन्म केवल राक्षसों को मारने के लिए नहीं हुआ है,अगर रावण व कंस को मारने के लिए ही भगवान ने अवतार लिया होता तो भगवान उन्हें संसार में जन्म ही क्यों लेने देते जो ब्रम्हांड के रचयिता हैं वे ऐसे राक्षसों को भी उतपन्न क्यों करते। महराज जी ने कहा कि भगवान केवल भक्तों के लिए अवतरित होते हैं।भगवान भक्तों को तारने के लिए उनके प्रेम को पाने के लिए और अपने लीलाओं से संसार को संदेश देने के लिए अवतरित होते हैं।

इसलिए खुशियां मनाओ, मंगल गाओ ,नाचो झूमो क्योंकि आज पुरानी बस्ती में भी भगवान का अवतरण हुआ है सिर्फ हमारे लिए हमारे प्रेम के लिए। भगवान के अवतरित होने का उत्सव बिल्कुल बाबा नंद के जैसे मनाओ। यह कथा मां दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर के पूर्व अध्यक्ष स्व सूर्य कुमार अग्रवाल के निवास में आयोजित है।यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं विजय कुमार झा ने बताया कि  आज भगवान के जन्मोत्सव में पूरे पुरानी बस्ती ने हिस्सा लिया और आंनद के भागी बनें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news