धमतरी

कैरियर निर्माण में गणित की अहम भूमिका -डॉ. मंजूषा साहू
06-May-2024 3:38 PM
कैरियर निर्माण में गणित की अहम भूमिका -डॉ. मंजूषा साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 6 मई। नि: शुल्क क्लास कोचिंग का रविवार को साहू समाज झिरिया परीक्षेत्र द्वारा हाई स्कूल देवपुर में प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग 80 विद्यार्थियों ने पंजीयन फार्म जमा किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेन्द साहू उपाध्यक्ष तोरण साहु तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गोपाल राम साहू सचिव टीका राम साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू उपाध्यक्ष रोशन साहू रघुनाथ साहू कोषाध्यक्ष कांशी राम साहू,सहसचिव मिनेश कुमार साहू, खोवाराम पटवारी, व्यापारी अध्यक्ष चन्द्रहास साहू , रामेश्वर साहू एंव परीक्षेत्र झिरिया के गौरव के. पी. साहू प्राचार्य शा हाई स्कूल देवपुर डॉ.गणेश प्रसाद साहू, व्याख्याता डॉ.मंजूषा साहू व्याख्याता वह समस्त शिक्षक गण के गरिमामय उपस्थिति में माँ सरस्वती, मां भारती मां कर्मा के पूजन वंदन किया गया।

सबसे पहले स्वागत उद्बोधन डेरहु राम साहू ने कहा, बच्चों को कोचिंग करवाने पालक हजारों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन हमारे साहू समाज द्वारा नि: शुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया, जिसमें सर्व समाज के बच्चे आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले गर्मी छुट्टी में बच्चे नानी नाना के घर जाकर समय व्यतीत करते थे गर्मी का समय बेफिजुल निकल जाता था, हर बच्चों के लिए समय बहुत कम है इस कारण ऐसा आयोजन करने के लिए हम समाज के पदाधिकारियो का दायित्व बनता है।

प्राचार्य  केपी साहू ने कहा कि पढ़ाई में रूची रखने वाले बच्चो के उच्चस्तरीय शिक्षकों का व्यवस्था किया जायेगा। मनोवैज्ञानिक गजानंद साहू ने बच्चों को कहा कि नि:शुल्क कोचिंग क्लास एक सुनहरा अवसर है, जिसमें बच्चे अपने चारों अधिकारों से परिचित होते हैं 1. जीवन जीने का अधिकार 2. विकास का अधिकार 3. स्वय का सुरक्षा संरक्षण का अधिकार 4. सहभागिता का अधिकार। उन्होंने कहा कि बच्चे 9 वीं कक्षा से ही कैरियर की दिशा की ओर बढऩे लगते है उसे गाइडेंस की जरूरत होती है।

इस कार्यक्रम में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि हमारे साहु समाज का संगठन बहुत बड़ा संगठन है, जहां के लोग सभी समाज के बारे में सोचते है। साहू समाज द्वारा समय समय पर ऐसे ही ऐतिहासिक व रचनात्मक कार्य किया जाता है जिसमें सभी वर्गों का भलाई होता रहा है।

कार्यक्रम के उद्बोधन में जिला अध्यक्ष अवनेन्द साहू ने कहा कि आखिर हमारे समाज के लोगों द्वारा ऐसे कार्य के बारे में क्यों सोचा जाता है। क्योंकि हमारा समाज बहुत बड़ा समाज है हमारे समाज के लोग मजदूर व किसान होने के कारण शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देते थे, लेकिन अब समाज के अग्रजों के द्वारा ऐसे आयोजन कर सरकारी नौकरी में सेवा प्रदान कर रहे है।

प्रथम दिवस में डॉ.मंजूषा साहू व्याख्याता ने गणित विषय के डर भय को सरलतम रूप से समझाया तथा गणित के आधारभूत सिद्धांत गुणा भाग जोड़ घटाना को सरल तरीके से बच्चों को समझाया।

कैरियर गाइडर शिक्षक भुनेश्वर साहू ने कहा कि हर बच्चा बचपन से ही सत्य का पहचान करना चाहता है बिना गाइडेन्स के मार्ग भटक जाते हैं, लेकिन आज समाज के लोगों द्वारा ऐसे कार्य योजना बनाकर बच्चों को जीवन शैली जीने का तरीका बताया जा रहा है। गणेश प्रसाद साहू ने बच्चों से आग्रह किया कि प्रतिदिन अपनी उपस्थिति पेन व कॉपी के साथ प्रदान करें व अपनी शंका का समाधान कर उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करें।

 कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष रोशन साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news