धमतरी

राजपुर में पालक-शिक्षक बैठक
06-May-2024 4:36 PM
राजपुर में पालक-शिक्षक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 6 मई। छत्तीसगढ़ शासन एवं कलेक्टर जिला धमतरी के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा परिणाम के फल स्वरुप विद्यार्थियों में उत्पन्न होने वाले तनाव को दूर करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में पालक शिक्षक बैठक शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित एबीईओ महेश्वरी ध्रुव ने पालको एवं विद्यार्थियों से अलग-अलग समूह में चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और उनके समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की।

प्राचार्य आर के टंडन ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा हर विषय में सफल हो यह आवश्यक नहीं और परीक्षा परिणाम कोई अंतिम परिणाम नहीं है। पालक बच्चों को एक सुरक्षित माहौल देते हुए प्यार से समझाएं कि वह अगली बार पुन: अच्छा प्रयास कर सफल हो सकता है । यदि वह पढ़ाई में कमजोर है तो किसी अन्य क्षेत्र में चाहे वह खेलकूद का हो या संगीत, नृत्य का, वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और एक सफल इंसान बन सकता है।

पालकों एवं विद्यार्थियों की इस बैठक को सीएचओ प्राची सोम पालक संतोष निषाद,गौतम चंद्रवंशी,देवीराम निषाद ने संबोधित करते हुए पालकों तथा बच्चों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके उत्पन्न होने वाले, तनाव को पहचानने एवं उन्हें सफलतापूर्वक सुलझाने के कई तरीके बताएं गए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डोमार सिंह ध्रुव ने किया।

इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य उत्तम नेताम, सरपंच यमुना वट्टी, उपसरपंच डोमार प्रजापति, ग्राम पटेल गिरधर सिंह वट्टी,उ दयलाल सेन, घसियाराम वट्टी,हुलार सिंह वट्टी ,देवलाल कुंजाम, लक्ष्मण नेताम, बी आर नागेश,चरण मंडावी, देवन ध्रुव, रंजीत तारक, समन्वयक वाय के राजपूत, व्याख्याता आर कुंजाम, वाय कतलम, एमएल निषाद, एस कोसरे, नीलम शांडिल्य, एस बी कंचन, कामिनी बघेल, लक्ष्मीनाथ ओटी, पुरंजय भंडारी, उत्तम नेताम, स्वसहायतासमूह सदस्य, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पालक जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news