सूरजपुर

आम के सूखे पेड़ से हादसे की आशंका
08-May-2024 9:31 PM
आम के सूखे पेड़ से हादसे की आशंका

पेड़ के नीचे दो सरकारी स्कूल, रोजाना बच्चों को परोसा जाता है भोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 8 मई।
प्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर लंबे समय से सूखे हुए विशालकाय आम का पेड़ किसी भी समय हादसों का कारण बन सकता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर ही इस सूखे हुए पेड़ के ठीक नीचे छोटे बच्चों का दो शासकीय स्कूल भी संचालित हो रहा है। सूखे हुए पेड़ के ठीक नीचे मध्यान्ह भोजन भी बच्चों को परोसा जाता है। 

आंधी-तूफान के कारण कई बार तो पेड़ की टहनी टूटकर ठीक पेड़ के नीचे बिजली के खम्भों पर जा गिरी है, जिससे तीन फेस के करंट के आपस में टकराने के कारण कई बार तेज ध्वनि के साथ आग की लपटे भी निकलते देखी गई, पर इस ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं दे पाना समझ से परे है। 

बस स्टैंड के लोगों ने इसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित कई लोगों को भी बताई, पर इस विशालकाय पेड़ को अब तक नजरअंदाज करते हुए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जबकि यह जगह हमेशा भीड़ भाड़ वाला रहता है।

सबसे बड़ी बात नगर पंचायत के बनाए गए पानी टंकी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मुख्य गेट पर विशालकाय सूखे हुए वृक्ष गिरने के कारण जहां जान माल की हानि हो सकती है वहीं पानी टंकी के आमने-सामने होने के कारण ऊपर भी यह वृक्ष गिरने के कारण पानी टंकी भी ध्वस्त हो सकती है। 

इस विषय में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम एस ध्रुव ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है,जल्द ही सूखे हुए पेड़ को काटकर व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार का हादसा न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news