सूरजपुर

सहकारी बैंक में नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पैसा, किसान परेशान
02-May-2024 8:23 PM
सहकारी बैंक में नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पैसा, किसान परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 2 मई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर शाखा प्रतापपुर में किसानों को पर्याप्त रुपए नहीं मिल पा रहा है। पैसा नहीं मिलने से किसान परेशान हो गए हैं।

किसानों का आरोप है कि सेवा सहकारी बैंक में बुला बुलाकर रोज परेशान किया जा रहा है। इस कड़ी दोपहरी में लाइन लगाकर इंतजार कराया जाता है।  आस लगाए रहते हैं कि हमको आज पैसा मिलेगा, लेकिन कई दिनों चक्कर लगाने के बाद जब किसानों का नंबर आता है तो चंद पैसे देकर रवाना कर दिया जाता है।

कहा जाता है कि पैसा ऊपर से ही नहीं आ रहा तो क्या दें। किसानों का आरोप है कि उन्हें ऊपर बैठे उच्च अधिकारियों द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। किसानों को  पैसों की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई किसान ऐसे हैं जो पैसे लेने के चक्कर में  लू लगने के साथ तबीयत भी खराब हो रही है। कई लोगों को अस्पतालों  में भर्ती भी होना पड़ गया, वहीं शादी विवाह का सीजन लोगों को परेशानियों में डाल दिया है।

कई लोगों को तो उधार  लेकर काफी मात्रा में ब्याज भी चुकाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि प्रतापपुर के सहकारी बैंकों के कर्मचारियों से पूछने पर दुव्र्यवहार और बदतमीजी करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों को रोजाना भारी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है तथा कई बार तो सडक़ पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया है, पर आज तक इस परेशानी से निजात किसी ने नहीं दिलाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news