सूरजपुर

हनुमान मंदिर में मुकुट और कड़ा चोरी, 3 बंदी
02-May-2024 8:18 PM
हनुमान मंदिर में मुकुट और कड़ा चोरी, 3 बंदी

हिंदू संगठन थाने पहुंचे, कड़ी कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 2 मई। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 शिव मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में मुकुट और कड़ा चोरी करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हिंदू संगठन के द्वारा लखनपुर थाने पहुंचकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि 30 अप्रैल व 1 मई की दरमियानी रात लखनपुर हनुमान मंदिर में तीन युवकों के द्वारा हनुमान जी के मुकुट और कड़ा चोरी कर फरार हो गए थे। सीसीटीवी में यह घटनाक्रम कैद हो गई थी। लखनपुर पुलिस के द्वारा धारा 457 ,380, 295 ,(क)के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए सीसीटीवी के आधार पर  आरोपियों की पहचान कर की गई।

आरोपी फैजाब खान, साकिब खान, पुनीत यादव  लखनपुर केवरा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 2 मई की सुबह लगभग 11 बजे हिंदू संगठन के पदाधिकारी लखनपुर थाने पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर नगर के दुकानों को बंद करा एवं चक्काजाम करके विरोध जताया।

गौरतलब है कि आरोपी क्षेत्र में हुए कई चोरी के मामले में संलिप्त हैं। तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और इनके द्वारा कई चोरी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस थाने में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज भी हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news