सूरजपुर

भस्म की होली के साथ निकाली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, फूल बरसा कर स्वागत
16-Apr-2024 10:04 PM
भस्म की होली के साथ निकाली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, फूल बरसा कर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 16 अप्रैल। हिन्दू युवा सेना और युवा मित्र मंडली के तत्वावधान में श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर सहित ब्लॉक के विभिन्न गांवों के हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं बुजुर्गां और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

नगर के शिवमंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा की तैयारी हिन्दू युवा सेना और युवा मित्र मंडली द्वारा पन्द्रह दिनों से की जा रही थी। पूरे नगर को भगवा रंग के ध्वज पताका और फ्लैक्स से रंग दिया गया। उत्साह के साथ सभी वर्ग के लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया। नगर के व्यापारी, महिला संगठन, कर्मचारी वर्ग सभी ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण जबलपुर से आए सचिन द्वारा हनुमान जी की झांकी, तथा अम्बिकापुर से आए मोनू एवं साथी के द्वारा शिव तांडव, अघोरी डांस और भस्म की होली रही।

शोभायात्रा जिस गली से गुजरा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया। झांकी में श्रीराम लक्ष्मण और सीता जी का रूप धरे बच्चों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

महिलाओं की टोली जय श्रीराम लिखी हुई 31 मीटर लंबी चुनरी के साथ यात्रा में शामिल रहीं। शैला नृत्य दल द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही थी। यात्रा के बीच बीच में अत्याधुनिक तरीके से अबीर गुलाल और पेपर शाट का बौछार किया जा रहा था।

रविवार दोपहर शोभायात्रा शिव मंदिर से होते हुये सबसे पहले जनपद की ओर गई, वापस बस स्टैण्ड से सेन्ट्रल बैंक तक गई, फिर नगर भ्रमण कर शिव मंदिर वापस आकर यात्रा का समापन किया गया।

रात साढ़े आठ बजे करीब शिव मंदिर के समीप हजारों लोगों की उपस्थिति में गोल घेरे के बीच अम्बिकापुर से आए मोनू एवं साथी द्वारा शिव तांडव और भस्म की होली की जबरदस्त प्रस्तुति दी गई। वहां मौजूद लोग उनकी प्रस्तुति को देखकर भौचक्क रह गये। तालियों की गडग़ड़ाहट और जय श्रीराम के नारों से पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा था।  कार्यक्रम के पश्चात् व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने सफल आयोजन के लिए हिन्दू युवा सेना और युवा मित्र मंडली के सदस्यों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news