सूरजपुर

अवैध कोयला खदान धंसने से दो युवक की मौत
13-Apr-2024 9:07 PM
अवैध कोयला खदान धंसने से दो युवक की मौत

वन परिक्षेत्र उदयपुर का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,13 अप्रैल। सरगुजा जिला के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत  कोयला खदान धंसकने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों में एक नाबालिगहै।

मृतक के परिजन बालसाय मझवार एवं जेठू मझवार निवासी सुखरी भंडार थाना आकर सूचना दिए कि उनका लडक़ा तिरंगा मझवार (17) एवं बुधलाल मझवार (20) एवं लक्ष्मण मझवार निवासी सुखरी भंडार गत 12 अप्रैल की शाम को केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे।

कोयला निकालते वक्त शाम करीब पांच बजे ऊपर से मिट्टी धसक जाने से बुधलाल मझवार एवं तिरंगा मझवार मिट्टी में दब गए तथा लक्ष्मण मझवार बाहर खड़ा होने से बच गया। गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने पर ग्रामीण जाकर दोनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर घर लाए दोनों की मृत्यु शुक्रवार शाम को ही हो गई थी ।

पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि गुफा के अंदर कोयला की पट्टी है, जिसे निकालने युवक गए थे। कोयला निकालते वक्त ऊपर से मिट्टी गिर जाने से दोनों घायल होकर दबे थे, जिसे घर लाने पर उनकी मृत्यु हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि 11 अप्रैल को ही वन विभाग के द्वारा मीटिंग लेकर कोयला न निकालने की चेतावनी ग्रामीणों को दी गई थी, उसके बाद भी दोनों लडक़े कोयला निकालने के लिए गुफा में प्रवेश किए थे और ठीक उसके दूसरे दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया।

 हादसे के बाद से ग्राम में मातम पसरा हुआ है दोनों ही युवकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, विजय गुप्ता, आरक्षक रामकुमार सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news