कोरिया

रेलवे में नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी, आरोपी फरार
19-May-2024 10:28 PM
रेलवे में नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर(कोरिया), 19 मई। खुद को देश के रक्षा मंत्री का रिश्तेदार बतानेवाले एक युवक ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर नगद और ऑनलाइन पैसा लिया, सोनहत के 8 युवाओं को दिल्ली भी घुमाया, अब एक साल से ज्यादा हो गया नौकरी नहीं मिली तो कहने लगा जो करना है कर लो, पैसा नहीं दूंगा।

कोरिया एसपी ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज हो गया है। उसे पकडऩे में पुलिस जुट गई है।

नेताओं का करीबी व रक्षा मंत्री का रिश्तेदार बता रेलवे में नौकरी का झांसा देकर कोरिया जिले के सोनहत के भोलेभाले ग्रामीणों को उत्तरप्रदेश से आकर एक युवक ने ठग लिया  और लगभग 20 लाख लेकर रफूचक्कर हो गया। जब युवकों ने पैसे की मांग कि तो धमकाने लगा।

 पुलिस अधीक्षक कोरिया को जनदर्शन में सोनहत निवासी परमेश्वर राजवाड़े और अन्य लोगों ने शिकायत देकर बताया कि सुनील कुमार निवासी गोविंदपुरा भोपाल मध्यप्रदेश (आधार कार्ड के अनुसार) वास्तविक निवासी ग्राम जमुनिया (बरूई) ब्लॉक खुटान जिला जौनपुर (उप्र) के द्वारा सोनहत में आकर अपने आपको एम्स भोपाल में डॉक्टर एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधि बताया गया, इसके साथ ही अपने आपको बड़े राजनेताओं का करीबी बताया गया व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा कहा गया।

उसके द्वारा यह भी कहा गया कि छत्तीसगढ़ के सभी राजनेता मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, किसी की भी नौकरी लगवाना मेरे लिये बहुत आसान है उनकी इन्हीं बातों में आकर हम सभी आठ युवक नौकरी लगवाने के लिए बैंक नगद व ऑनलाईन के माध्यम से 20 लाख रूपये सुनील कुमार को दे दिया।

पैसा लेने के बाद सुनील कुमार द्वारा हम सभी को दिल्ली ले जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति से मिलाया गया एवं हमें आश्वसन दिया कि इन्हीं के मार्फत नौकरी लगवाई जा रही है, हम सभी संतुष्ट होकर अपने घर आ गये।

कुछ महीनों पश्चात जब हमारे द्वारा सुनील कुमार से फोन के माध्यम से जानकारी चही गई, तब उ,के द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। लगभग एक साल से ज्यादा समय बीतने के पश्चात हमारे द्वारा लगातार फोन करने पर उनके द्वारा पैसा वापसी की बात कही गयी परंतु पिछले एक वर्ष से सुनील कुमार द्वारा हमें धमकी दी जा रही है कि थाना कचहरी कहीं भी चले जाओ, जो कर सकते हो कर लो मैं तुम लोगों का पैसा वापस नहीं करूंगा।

मामले में एसपी कोरिया ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद सभी आवेदकों का बयान दर्ज हुआ और उनके द्वारा ऑनलाइन दी गई राशि की जानकारी लेकर आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news