कोरिया

जीवनदीप समिति से चाय नाश्ते के बिल पास
26-May-2024 9:04 PM
जीवनदीप समिति से चाय नाश्ते के बिल पास

नियुक्तियों को लेकर जल्द गोंगपा करेगी आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 मई।
कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है। बीते दो वर्षों से वित्तीय नियमों को दरकिनार कर बड़ी वित्तीय अनियमितताएं जारी है। हाल ही में जीवनदीप समिति में बिना आरक्षण रोस्टर का पालन किए नियुक्तियां कर दी गई और तब जब जीवनदीप समिति की राशि से चाय तक पीने की अनुमति नहीं है, उसमें लाखों रूपए चाय नाश्ते के लिए खर्च कर दिए गए। अब जिला अस्पताल के सीएस राजेन्द्र बंसरिया का कहना है ऐसा नहीं हुआ है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी।

इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो का कहना है चंूकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और चुनाव में व्यस्तता थी, आचार संहिता के पूर्व हमारी शिकायत पर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई भी नहीं की है, जिस तरह आरक्षण रोस्टर का पालन किए बगैर जीवनदीप समिति में नियुक्तियां की गई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बीते दो वर्षों में हुए घोटालों को लेकर पार्टी आचार संहिता के बाद बड़ा आंदोलन करेगी, पार्टी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में जीवनदीप समिति का गठन किया गया है। जिला अस्पताल बैकुंठपुर का खाता कलेक्टर ने सीज कर रखा है, परन्तु भुगतान जारी है।
 
दरअसल, वर्ष 2023 के नवंबर और दिसंबर के बीच जिला अस्पताल में जमकर वित्तीय अनियमितताएं बरती गई, इस दौरान तत्कालिन सीएस अपने इलाज के लिए अवकाश पर गए हुए थे, जब लौटे तो उन्होंने तमाम हुए खर्च की फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं किए, फरवरी में वो रिटायर हो गए।

इधर, सीएस बदलते ही पुरानी फाइलों के अनुमोदन के लिए कलेक्टर के पास फाइले भेजी गई, जिसके बाद उन्होंनें फाइलों की जांच के लिए ट्रेजरी अफसर को निर्देश दिए।

सूत्र बताते हंै कि फाइलों में कई बड़ी कमियां पाई गई, इसके बाद बैकडेट में आदेष बनाकर जैसे तैसे पूरा कर राशि का आहरण कर लिया गया। वहीं जीवनदीप समिति की गाईडलाइन में चाय नाश्ते के खर्च के लिए अनुमति नहीं है, सूत्र बताते हंै कि बावजूद इसके लगभग पौने दो लाख की राशि जीवनदीप समिति के खाते से खर्च कर दी गई।

बिना आरक्षण रोस्टर कर दी नियुक्तियां
कांग्रेस सरकार के रहते नवंबर 2023 में कई लोगों की नियुक्तियां जीवनदीप समिति के तहत कर दी गई, जिसमें आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया, वहीं सरकार बदलते ही जीवनदीप समिति पर नेताओं के साथ कई दमदार लोगों की नजर बनी रही, नेताओं ने अपने चहेतों की सूची भेजी तो कुछ दमदार लोगों ने नेताओं ने लिखवा कर अपने चहेतों के नाम भेज दिए, बता दिया गया कि इनकी नियुक्ति तो करना ही है, साथ में शाखा भी बता दिया कि इनके वित्त शाखा देना है। 

मामला गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने नियुक्तियों की फाइल कलेक्टर के पास भेज दी, बाद मेंं मामला संवेदनशील देखते हुए कलेक्टर ने पूरी की पूरी फाइल वापस कर दी और किसी की नियुक्ति नहीं की।

2023 नवंबर माह में जीवनदीप समिति में हुई नियुक्तियों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्टर से शिकायत भी की है। परन्तु अब तक उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news