कोरिया

एसईसीएल डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर
14-Jun-2024 3:43 PM
एसईसीएल डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर(कोरिया), 14 जून। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसईसीएल डिस्पेंसरी में एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम वीएन झा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, आयोजन को लेकर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।

 इस अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम वीएन झा, क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक आर आर आर लकड़ा, डॉ संजय सिंह सीएमएचओ रीजनल अस्पताल चर्चा, डिप्टी सीएमओ ए के बिराजी, एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि यादव, महामंत्री योगेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ डीके चिकंजुरी के साथ काफी संख्या में कॉलरी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा एड्स नियंत्रण समिति और सिविल सर्जन और इसके नोडल अधिकारी द्वारा रक्तदान और उसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। इस वर्ष इसका स्लोगन दिया है 20 4द्गड्डह्म्ह्य शद्घ ष्द्गद्यद्गड्ढह्म्ड्डह्लद्बठ्ठद्द द्दद्ब1द्बठ्ठद्द ञ्जद्धड्डठ्ठद्म 4शह्व क्चद्यशशस्र स्रशठ्ठशह्म्ह्य.

एचएमएस महामंत्री जन्मदिन पर हमेशा करते हंै रक्तदान

एचएमएस के महामंत्री योगेंद्र मिश्रा का आज जन्मदिन भी है, प्राय: अपने जन्मदिन पर वो बीते लंबे समय से रक्तदान करते आ रहे है आज भी उन्होंने पहले रक्त देकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। उनके साथ आनंद राजवाडे, देवेंद्र जायसवाल, महेश कुमार, अभिषेक द्विवेदी, जय कुमार, सोनू, ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडेय, अशोक निर्मलकर, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, आशीष शुक्ला, लक्षमण नायक, गोलु  गुप्ता , अजय, राकेश चक्रधारी, अजय राठिया, धर्मेंद्र कुमार, अनिल,  सत्येन्द्र, राजू भोला सिंह, कमलेश गुप्ता, विक्की सांवरे, बालकृष्ण, अनिल सिदार, लेखपालेश्वर, आलोक संतोष, आसनारायन सिंह, मंटू, भोले देवांगन, सनी सिंह, अभय सिंह,भोला चक्रधारी, अज्जू सेन, अभय सेन, राकेश यादव ने रक्तदान किया और भी लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news