रायगढ़

कौशल महौत्सव में रायगढ़ की बेटियों का कमाल
06-Jul-2024 4:58 PM
कौशल महौत्सव में रायगढ़ की बेटियों का कमाल

नेशनल डांस एण्ड म्यूजिक कंपटीशन में जीते कई ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 जुलाई। रायगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश में अपना परचम लहराया है। राजधानी रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल डांस कंपटीशन में हिस्सा लेते हुए कई ईनाम जीतकर अपनी बेहतरीन कला का जादू बिखेरा है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल दुंडा में 2 से 7 जुलाई तक कौशल महाउत्सव नेशनल डांस नेशनल डांस म्यूजिक  का आयोजन किया गया था इस आयोजन में प्रदेश के भिलाई, दुर्ग, रायपुर, कोलकाता , बिलासपुर, रायगढ़ के अलावा अन्य जिलों से प्रतिभागी इसमें हिस्सा लिये थे। जिसमें  गुरू सम्मान था। इस डांस फेस्टिवल में रायगढ़ जिले की 19 बेटियों ने शिरकत की थी।

स्पर्धा में सोलो में प्रथम पुरस्कार जियाना काबरा ,  जियाना अग्रवाल, श्रृष्ठि अग्रवाल अनुजा बाजपेयी, वहीं दूसरा स्थान हर्षिता बंसल ,अनुश्री स्वर्णकार ,श्रीदा अग्रवाल, ड्यूएट में प्रथम पुरस्कार सबजूनियर केटेगिरी में आराध्या अग्रवाल एवं आरना अग्रवाल, सीनियर केटेगिरी में सेजल खुजूर एवं पूर्वा देवांगन सनाया अग्रवाल और विधि अग्रवाल, प्रतिभा केडिया और दिव्यांशी अग्रवाल रही।

 इसके अलावा ग्रुप कथक में प्रथम पुरस्कार सबजूनियर केटेगिरी में याहवी सलूजा, भोमी संजय, अवनिका अग्रवाल, आरना अग्रवाल, आरोही अग्रवाल, अन्याशा अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार मिला है इसके अलावा जूनियर केटेगिरी में ग्रुप को प्रथम पुरस्कार नव्या सिंह, हर्षिता बंसल  शनाया जैन, प्राची पटेल , आरना केशरवानी, श्रृष्ठि अग्रवाल इसके अलावा संगीत में कृष्णवीसिंह  तीसरा स्थान एवम् नव्या सिंह तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके अलावा उनकी दोनों गुरुओ तब्बू परवीन तजल्ली परवीन को कला गुरू सम्मान से सम्मानित किया गया है। 

विदित रहे कि यह कोई पहला अवसर नही है जब रायगढ़ जिले की बेटियों ने अपनी कला की बदौलत जिले का गौरवान्वित किया है।

 इससे पहले प्रदेश स्तरीय आयोजनों के अलावा नेशनल स्तरीय में भी तब्बू परवीन के शिष्यों ने अपनी प्रतिभा के जरिये कई खिताब जीत कर अपनी अलग पहचान बनाई है और रायगढ़ घराने का देश विदेश में नाम रोशन किया है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news