दुर्ग

बीएसपी रेल मिल के स्टैंपिंग मशीन से गर्म पटरी उछलकर ऑपरेटर केबिन पर जा फंसी
06-Jul-2024 7:42 PM
बीएसपी रेल मिल के स्टैंपिंग मशीन से गर्म पटरी उछलकर ऑपरेटर केबिन पर जा फंसी

केबल में लगी आग पर काबू, काट कर निकाली जा रही पटरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 6 जुलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बीएसपी की यूनिवर्सल रेल मिल के स्टैंपिंग मशीन से गर्म रेल पटरी उछलकर बाहर निकल गई और करीब 15 फीट की ऊंची केबिन पर जाकर फंस गई है।

अचानक हुई इस घटना से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर पहुंची बीएसपी की दमकल टीम ने गर्म पटरी के कारण केबल में लगी आग को बुझाया।

 यूनिवर्सल रेल मिल में हुए इस हादसे के बाद यूआरएम विभाग के अधिकारियों ने सभी मशीनों को बंद करवा दिया है। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेटर केबिन के ऊपर फंसी रेल पटरी को टुकड़ों में काटकर बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे से फिलहाल कोई जनहानि की खबर अब तक नहीं मिली है।

 इस हादसे में रेल पटरी टेबल से हटकर उछली और 15 फीट ऊंची केबिन पर फंस गई है हादसे के दौरान मौके पर मौजूद बीएसपी कर्मचारी बाल बाल बच्चे हैं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि यदि स्टैंपिंग मशीन से उछलकर गर्म लाल पटरी केबिन के अंदर जाती तो जनहानि हो सकती थी, लेकिन इस बार रोलिंग टेबल से रेल पटरी उछलते हुए केबिन की छत पर जा टिक गई।

 रोलिंग टेबल से बाहर निकलने की वजह से स्टैंपिंग मशीन के मोटर को भी नुकसान पहुंचा है, साथ ही हाइड्रोलिक सिस्टम को आपरेट करने वाले पैनल को भी नुकसान पहुंचने की खबर मिली है। रेल पटरी के राउंड टेबल से बाहर जाने की वजह से हाइड्रोलिक हॉज पाइप जल गई है और यूआरएम डिपार्टमेंट में रोलिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वक्त रहते कर्मचारी वहां से निकल भागे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद केबल में लगी आग पर काबू पाया ह

ै फिलहाल रेल पटरी को ठंडा किया जा रहा है इसके बाद कटर से काट कर क्रेन के जरिए उसे बाहर निकाल जाएगा और इसके बाद ही स्टैंपिंग मशीन पर दोबारा काम शुरू हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news