दुर्ग

भाजपाइयों ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
07-Jul-2024 3:07 PM
भाजपाइयों ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 7 जुलाई ।
भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल के द्वारा जनसंघ के संस्थापक, प्रखर वक्ता एवं  देश में एक निशान ,एक विधान, एक प्रधान का मंत्र देने वाले डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कुम्हारी मंडल के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 स्थित सांसद कार्यालय में मनाया गया। 

सर्वप्रथम पुष्पांजलि कर  दीप प्रज्वलित की गयी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता  राकेश पाण्डेय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था, इन्ही की विचारधारा से प्रेरित होकर 5 अगस्त 2019 को धारा 370 एवं आर्टिकल 35 को समाप्त किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी शिक्षाविद् ,महान चिंतक एवं जनसंघ के संस्थापक थे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजू निषाद , पूर्व मंडल अध्यक्ष पी.एन.दुबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मिथिलेश यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा शासकीय, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि रामाधार शर्मा,सांसद प्रतिनिधि शासकीय हाई स्कूल रामकुमार सोनी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डी गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश शुक्ला, मंडल महामंत्री लोकेश साहू, राजमहंत एवं पार्षद ओंकार मार्कंडेय, पार्षद विनोद बंजारे, मंडल उपाध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष उमाकांत साहू, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व एल्डरमैन फिंगेश्वर साहू, छाया पार्षद विकास सोनकर, पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अश्वनी देशलहरे, राजेश सिन्हा एवं राम प्रकाश गुप्ता, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news