दुर्ग

एक पेड़ माँ के नाम सेजस में पौधारोपण
07-Jul-2024 3:08 PM
एक पेड़ माँ के नाम  सेजस में पौधारोपण

बच्चों ने ली रक्षा की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 7 जुलाई ।
एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के आव्हान पर पूरे देश में वृक्षारोपण का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कुम्हारी में स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर करीब 100 पौधे लगाये गए। 

सांसद प्रतिनिधि रामकुमार सोनी ने कहा कि  प्रत्येक पेड़ की रक्षा करना हम सब का दायित्व है जिस तरह हम अपनी मां की रक्षा करते हैं उसी तरह पेड़ों की भी रक्षा हमे चाहिए।  प्रतिदिन पौधे को पानी देकर संचित करना और उसकी देखभाल करना कर्तव्य है जिसे  हम सबको जरूर करना है तभी जाकर वह पौधा बड़ा होगा और हमें फल एवं ताजी हवा देगा साथ ही  मौसम को भी नियंत्रित करेगा। अत:  हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में  वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वर्मा ,अवधेश शुक्ला, रामाधार शर्मा  एवं राजेश सिंन्हा सहित  स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य  श्रीमती लता रघु कुमार  एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे इस मौके पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढक़र पौधे लगाए गए तथा इसकी रक्षा के लिए शपथ ली गई आभार प्रदर्शन  शिक्षक  एम एल साहू द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news