दुर्ग

आपदा प्रबंधन में भी समाजकार्य की भूमिका -डॉ. वीणा द्विवेदी
07-Jul-2024 3:10 PM
आपदा प्रबंधन में भी समाजकार्य की भूमिका -डॉ. वीणा द्विवेदी

भारती विवि में एक दिवसीय वेबिनार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जुलाई।
भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के समाजकार्य विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय ‘प्रोफेशनल सोशलवर्क: ओपार्चुनिटी इन वेरियस सैटिंग्स’ था। इस वेबिनार में डॉ. वीणा द्विवेदी, प्रोफेसर, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय), उदयपुर, ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाजकार्य के विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि समाजकार्य समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जो जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने नवीन आगामी क्षेत्र आपदा प्रबंधन में भी समाजकार्य की भूमिका को परिलक्षित किया। कहा कि समाज कार्य कॅरियर की दृष्टि से आपदा प्रबंधन में भी सफलतापूर्वक चल रहा है। इस विषय के प्रति जागरूकता की अभी भी कमी है। 

स्वागत भाषण एवं संचालन डॉ. निशा गोस्वामी, विभागाध्यक्ष समाजकार्य विभाग ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय सिंह, डीन, कला एवं मानवीकी ने किया। तकनीकी सहयोग डॉ. चांदनी अफसाना ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजश्री नायडू, डॉ. समन सिद्धिकी, डॉ. शोभा सिंह ठाकुर, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, डॉ. गुरु सरन लाल, डॉ. के. सी. भगत सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news