बलरामपुर

बलरामपुर पहुंची एसआईटी की टीम, बजरंग दल के नेता और युवती की मौत की जांच शुरू
07-Jul-2024 10:01 PM
बलरामपुर पहुंची एसआईटी की टीम, बजरंग दल के नेता और युवती की मौत की जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 7 जुलाई। बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक डूमरखी जंगल में बजरंग दल जिला सह संयोजक और एक युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों और शहरवासियों की मांग पर विशेष जांच दल का गठन किया गया था। आज एसआईटी की जांच टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि गत 27 मई को बलरामपुर मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर डूमरखी जंगल में बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार और एक युवती किरण काशी की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की करंट के चपेट में आने से मौत होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई थी।

पुलिस ने जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिए करंट लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया, लेकिन मृतकों के परिजन, स्थानीय लोग सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे और लगातार उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।

 मामला तूल पकड़ता देख राज्य सरकार के गृह विभाग के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया और टीम ने जांच प्रारंभ कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news