सुकमा

सुनें ऑडियो: प्रति छात्र 50 रुपये वसूली का ऑडियो फैला
24-Sep-2024 9:10 PM
सुनें ऑडियो: प्रति छात्र 50 रुपये वसूली का ऑडियो फैला

कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 24 सितंबर। सुकमा जिले के ब्लॉक छिन्दगढ़ का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुआ है। मंडल संयोजक द्वारा एक अधीक्षक को फोन के माध्यम से रिकवरी के नाम से दबाव बनाकर प्रति छात्र के पीछे 50 रूपये प्रतिमाह का मांगा जा रहा है। कलेक्टर से शिकायत करते हुए इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। यह ऑडियो ‘छत्तीसगढ़’ के पास भी है। 

ज्ञात हो कि सुकमा जिले में छात्रवासीय छात्र-छात्राएं आदिवासी विकास शाखा विभाग के अंतर्गत कुल मिलाकर लगभग दर्ज संख्या 13,000 से अधिक है। आवासीय पोटाकेबिन में लगभग दर्ज संख्या 8,500 से अधिक है।  इन बच्चों का भविष्य के लिए करोड़ों राशि शासन से आता है।

सुकमा जिले में लगातार छात्रावासों में अवैध रूप से वसूली अधीक्षकों से लेकर बीआरसी सीआरसी, मंडल संयोजक की नियुक्ति पर भी मोटी  कमीशन लेकर लगाने की बात सामने आई थी। आज इसी प्रकार का अवैध वसूली छात्रावास, आश्रम, कोटाकेबिन में आदिवासी छात्रों की शिष्यावृत्ति, भोजन सहायक राशि मिलने वाला को वसूली कर विभागीय अधिकारियों द्वारा बंदरबांट करने की जानकारी ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से सामने आई है।

ज्ञात हो कि छात्रावास, आश्रमों में ठेका के माध्यम से राशन समान वितरण किया जा रहा है। इसमें भी आदिवासी छात्रों को ही शोषण हो रहा है। यहां छात्रावास संस्थानों में ठेका प्रथा को तत्काल बंद किया जाए तथा संस्था प्रभारी अधीक्षकों के अधीन कर दिया जाए, ताकि अधीक्षक अपनी सुविधा अनुसार गुणवत्तापूर्ण राशन समान तथा हरी सब्जी परोसा जा सके।

 छात्रावास, आश्रम, पोटाकेबिनों में मीनू चार्ट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसा जाए, तथा प्रतिमाह मेस चार्ज महीने के अंतिम में सूचना पटल पर चस्पा करना अनिवार्य करने की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news