सुकमा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां
27-Sep-2024 2:03 PM
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 27 सितंबर।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तोंगपाल में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। अभियान के तहत ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान में भाग लिया और सार्वजनिक स्थलों, सडक़ों, और स्कूलों की साफ-सफाई की। इसके साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, पंचायत के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर जनप्रतिनिधियों ने कहा, ‘स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य बल्कि हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए भी जरूरी है। स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है।’ साथ ही, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने पर विशेष जोर दिया गया। अभियान के दौरान एक मां पेड़ के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस प्रकार ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत तोंगपाल में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सफलतापूर्वक कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news