सुकमा

कमाई का जरिया बना नर्सिंग कॉलेज- दुर्गेश राय
25-Sep-2024 9:47 PM
 कमाई का जरिया बना नर्सिंग कॉलेज- दुर्गेश राय

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने लगाए कई आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 25 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव  दुर्गेश राय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिला में स्थित नर्सिंग कॉलेज आदिवासियों युवतियों को नौकरी का दिलासा देकर नर्सिंग कोर्स करवाने के नाम पर लगातार पैसों की उगाही कर रहा हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ छात्राएं मेरे से मिलकर कॉलेज की मनमानी की बात कही, मेनेजमेंट कुछ भी व्यवस्था नहीं करती, लेकिन फीस बराबर लेती है। जिसमें युवतियों ने बताया कि संस्था 55 हजार के फीस को सुविधाओं का हवाला देकर विभाग 65 हजार वसूल कर रहा हैं। जबकि संस्था में बच्चों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रहा हैं। क्योंकि छात्राओं को रहने खाने से लेकर कॉलेज आने जाने तक के लिए भी स्वयं का पैसा खर्च करना पड़ रहा हैं। यह कोई पहली दफा नही है जब संस्था पर इतने आप लग रहे हैं। इसके पूर्व में भी 2018-19 के सत्र में इसी प्रकार का एक मामला सामने आया था जिसमें संस्था को फर्जी बताया गया था। तब की सरकार की राजनीतिक संरक्षण पाकर संस्था संचालक आज भी गैर कानूनी ढंग से कॉलेज को संचालित कर रहे हैं।

आईएनसी के गाइडलाइन के आधार पर नर्सिंग कॉलेज सुकमा के पास खुद का भवन व सर्व सुविधा युक्त सेवाएं होना अनिवार्य था। इसके अभाव में संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्देश जारी किया गया था। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और सरकार इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते यह नर्सिंग संस्था लगातार यहां के आदिवासी बच्चों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

दुर्गेश राय ने  कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं से मिलकर हर सुविधा दिलाने की बात कही, वहीं उनके हर संघर्ष में साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज मेनेजमेंट के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news