बलौदा बाजार

बरसते पानी में पालिका ने सडक़ों से हटाए अतिक्रमण
25-Sep-2024 8:20 PM
बरसते पानी में पालिका ने सडक़ों से हटाए अतिक्रमण

   सामान जब्त कर जुर्माना वसूला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 सितंबर।  शहर के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों और ठेले चालकों के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी। जिसके कारण आए दिन शहर में जाम लगने की स्थिति बन रही थी। शहर में बड़े पैमाने पर किराए पर चल रहे फुटपाथ और उससे हो रही आमजनता की परेशानियों से जुड़े इस मुद्दे को ‘छत्तीसगढ़’ में मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन को दूसरे ही दिन सडक़ पर बरसते पानी में कार्रवाई के लिए उतरना पड़ा।

इस संबंध में नगर पालिका को सीएमओ खिरोद्र भोई ने कहा कि शहर के मार्गों की दुकानों के बाहर ठेले व अन्य सामान रखकर विक्रय करने वाले अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। मुख्य मार्ग पर फल सब्जी आइसक्रीम व अन्य सामान वाली दुकानों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है। सामान जब्त कर जुर्माना वसूला।

नगर के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किये अतिक्रमण को नगर पालिका ने पुलिस बल के साथ जाकर हटवाया। यहां दुकानदारों ने नगर के मुख्य मार्ग और सडक़ों के आसपास नालियों व पाथवे पर कब्जा किया था। जिससे पैदल राहगीरों के लिए आवागमन के लिए परेशानी हो रही थी।

मुख्य मार्ग या बाजार के अंदर की सडक़ किनारे स्थित मकान मालिकों ने अपने सामने के फुटपाथ को किराया पर चला रहे थे। बेसिक स्कूल के बाउंड्रीवॉल के सामने तालपत्री के नीचे लाइन से लगे चार तखत के बारे में पता चला एक व्यक्ति ने तीन तखत अलग-अलग लोगों को 200 प्रतिदिन किराए पर दे रखे हैं और एक पर खुद दुकान लगता है।

खराब मौसम के चलते स्थगित करनी पड़ी कार्रवाई

 सुबह 8 बजे सडक़ पर उतरा अमला कार्रवाई शुरू करता, उससे पहले ही बारिश शुरू हो गई। कुछ थमी तो कार्रवाई शुरू की। कुछ लोगों ने कल तक की मोहलत मांगी तो कुछ लोग कब्जे हटाने में लग रहे। खराब मौसम की वजह से टीम को कार्रवाई गुरुवार के लिए टालनी पड़ी। अब गुरुवार को होगी।

दोबारा अतिक्रमण रोकने निगरानी करेंगे -सीएमओ

कार्रवाई होने के बाद फिर अतिक्रमण हो जाता है, इसे लेकर सीएमओ खिरौद्र भोई ने कहा कि हर स्थान पर कर्मचारियों को नियुक्त कर निगरानी रखी जाए जाएगी। नियमों का पालन नहीं करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम लगातार तीन दिन चलेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news