बलौदा बाजार

53 ठेकेदारों को पेनाल्टी, कार्यों में दी समय वृद्धि की अनुमति
27-Sep-2024 6:34 PM
53 ठेकेदारों को पेनाल्टी, कार्यों में दी समय वृद्धि की अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 सितंबर। संयुक्त जिला कार्यालय में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कामकाज में धीमी प्रगति नाराजगी जताते हुए कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिले में 106 कार्यों के लगभग 53 कन्सट्रक्शन कम्पनीयों को पेनाल्टी के साथ उनके कार्य में समय वृध्दि कर अनुमति प्रदान की गई है।

कलेक्टर ने श्री सोनी ने दो टूक कहा कि जल जीवन मिशन में किसी भी की तरह की कार्यों में लापरवाही बरदास्त नहीं किए जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू होने से पहले इंजीनियर यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बंधित गांव में जल स्रोत की उपलब्धता हो। बिना जल स्रोत उपलब्धता के कोई भी काम शुरू न होने दें। सभी इंजीनियर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मॉनिटरिंग करें और प्रगति के लिए लगातार फॉलोअप करते रहे। पाईप लाईन के बिछाने के कार्य के साथ ही साथ टंकी निर्माण का कार्य भी शुरू करें जिससे समय पर सभी काम पूरा हो सके।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल स्रोत व बिजली की समस्या है वहां स्थल भ्रमण कर जांच करें। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के बाद हैंड ओवर लेने में सरपंचों के द्वारा रुचि नही लेने के मामले पर भी आवश्यक समन्वय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढों को खुला छोडऩे की स्थित को गंभीरता से लेते हुए गड्ढों की पुन: भराई कराने के निर्देश ठेकेदारों को दिए। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन बिछाने के लिए  यथासंभव सडक़ो की खुदाई से बचाया जाए। इसके साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है वहां पर शत प्रतिशत ग्राम पंचायत,छात्रावास, स्कूल, हास्पिटल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शतप्रतिशत रनिंग वाटर सप्लाई पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने जांच कर रनिंग वाटर उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभाग द्वारा किए जा रहे पानी टंकी निर्माण एवं हर घर जल योजना में हो रहे कार्य की प्रशंसा की है।

जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 736 ग्रामों में कुल 616 पानी टंकी स्वीकृति की गई है। जिसमें से 265 पानी टंकी का निर्माण पूर्ण हो गया है एवं 334 पानी टंकी निर्माण प्रगतिरत है आने वाले एक महिने के भीतर लगभग 100 पानी टंकीयां पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगी।

बैठक में जल जीवन मिशन की अनुबंधित कार्यों की समय वृध्दि में स्वीकृति, अन्य सम्पादित कार्यों की आंनलाईन डिमांड अनुमोदन एवं गिरौदपुरी समूह जल प्रदाय योजना के कार्य शामिल रहे। उक्त बैठक पीएचई के कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर,सभी एसडीओ,सब इंजीनियर,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news