बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग से दूसरे दिन भी बेजाकब्जा हटाए
27-Sep-2024 6:38 PM
मुख्य मार्ग से दूसरे दिन भी बेजाकब्जा हटाए

कार्रवाई हो रही है तो सब पर हो, अन्यथा प्रदर्शन-कारोबारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 सितंबर। शहर के मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कवायद दूसरे दिन भी जारी रही। नगर पालिका राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के इस अभियान के दौरान कार्रवाई को लेकर भेदभाव किए जाने के आरोप भी उपस्थित अधिकारियों पर लग रहे थे।

अतिक्रमण की जद में आने वाले व्यापारियों की दुकानों के बड़े-बड़े टिन शेड हटाए जा रहे थे। तब वह इस बात को लेकर भी अधिकारियों को चेता रहे थे कि कार्रवाई सब पर समान रूप से होनी चाहिए। भेदभाव पूर्ण कार्रवाई हुई तो हम विरोध करेंगे।

इस कार्रवाई में पालिका ने दो बड़े ठेलों सहित दो ट्रैक्टर से अधिक सामान जब्त किया है। कुछ व्यापारियों ने अमले को देखकर खुद ही टिन शेड हटा लिए, ताकि पालिका की जेसीबी से होने वाली तोडफ़ोड़ में नुकसान न हो जाए।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में लग रहे भेदभाव के आरोप पर कहा कि कार्रवाई में निष्पक्षता बरती जा रही है। किसी को अगर शिकायत हो तो अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news