बलौदा बाजार

आर्थिक आजादी को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
27-Sep-2024 2:38 PM
आर्थिक आजादी को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 सितंबर। बुधवार को छत्तीसगढ़ी समाज के नेतृत्व में आर्थिक आजादी की मांग को लेकर जय स्तंभ चौक भाटापारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विकास खंडों से किसान, बुद्धिजीवी, युवा, श्रमिक वर्ग एवं महिलाओं ने अपनी भागीदारी दिखाई। धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने आर्थिक आजादी के समर्थन में अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि जब तक लोगों को उनके जीवन की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो जाती तब तक यह आजादी अधूरी है, मात्र यह राजनीतिक आजादी है जहां 18 साल की उम्र होते ही वोट देने का अधिकार और बोलने की सीमित आजादी मिल जाती है, लेकिन इसके बदले में आर्थिक समानता का अधिकार छीन लिया जिसका परिणाम है-बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार,शोषण, सामाजिक असुरक्षा, झूठे वादे, सामाजिक उत्पीडऩ, असमान क्रय क्षमता, खाद्यान्न की कमी, अविवेकपूर्ण वितरण प्रणाली आदि आदि।

सभा के अंत में आर्थिक आजादी की मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news