बेमेतरा

पोषण पुर्नवास केंद्र से 1774 बच्चे हुए कुपोषण मुक्त
26-Sep-2024 2:24 PM
पोषण पुर्नवास केंद्र से 1774 बच्चे हुए कुपोषण मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितंबर।
जिला चिकित्सालय के पुनर्वास केन्द्र में मंगलवार को पोषण माह मनाया गया। पोषण माह 1 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा, जिसे वजन त्योहार भी कहा जाता है। इसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों, गर्भवती माताओं, धात्री माताओं को पोषण की जानकारी दी जाती है। पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय में अभी वर्तमान में 13 बच्चे भर्ती हैं, जिन्हें कुपोषण से मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय के एमसीएच बिल्डिंग में संचालित केंद्र 10 बिस्तरों का है, जिसमें प्रति माह 20 बच्चे भर्ती हो सकते हैं। केन्द्र में 5 जनवरी 2013 से अभी तक कुल 1774 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ.एसआर चुरेन्द्र के मार्गदर्शन एवं नोडल डॉ. दीपक कुमार निराला शिशुरोग विशेषज्ञ व अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ. स्वाति यदु के सहयोग से समस्त स्टाफ द्वारा सभी माताओं को पोषण की जानकारी दी गई।

ज्ञात हो कि केंद्र में पोषक आहार में बच्चों को थेरापूटिक फूड व समय-समय पर नाश्ता (दलिया, हलवा, खिचड़ी, इडली, सेवई आदि) दी जाती है। वहीं माताओं को दो समय का भोजन प्रदान किया जाता है। यहां पर दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाती है। जिला अस्पताल में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र जनवरी, 2013 से संचालित है, जिसमें अब तक कुल 1774 बच्चे भर्ती होकर सुपोषित हो चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news