बेमेतरा

कलेक्टर ने बच्चों से मिल शालेय गतिविधियों की ली जानकारी
27-Sep-2024 4:57 PM
कलेक्टर ने बच्चों से मिल शालेय गतिविधियों की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 सितंबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्राथमिक शाला भिंभोरी का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछकर उनकी शैक्षिक प्रगति का आंकलन किया और शिक्षकों से भी उनकी पढ़ाई के तरीकों के बारे में चर्चा की।

इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बेरला पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई और तहसीलदार भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बच्चों के साथ घुल-मिलकर समय बिताया और उनके उत्साह और जिज्ञासा की सराहना की। उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिससे स्कूल में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा।

स्कूल की व्यवस्था और शैक्षणिक माहौल से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए और स्कूल के शिक्षकों को सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, कलेक्टर ने स्कूल के विकास और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को और अधिक सशक्त बनाने के लिए शिक्षकों से नियमित प्रयास करने पर

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news