रायगढ़

निलंबित न.पं. कर्मी देर रात कार्यालय पहुंचा पार्षदों के पहुँचने पर हंगामा
26-Sep-2024 4:33 PM
निलंबित न.पं. कर्मी देर रात कार्यालय पहुंचा   पार्षदों के पहुँचने पर हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 सितंबर।  विवादों से घिरा नगर पंचायत घरघोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आये दिन नये नये कारनामे सुनने को मिलते रहते है। ज्ञात हो कि कुछ दिन दिन पूर्व नप के सहायक राजस्व निरीक्षक शम्भू दयाल पटनायक को संचालक नगरीय प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया था उन्हें सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर अटैच किया गया है।

नगर पंचयात में कल रात इनका एक नया कारनामा देखने को मिला  निलंबित बाबू शम्भू पटनायक देर रात नगर पंचायत कार्यालय में थे जबकि अन्य कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं था उसके बाद भी एक निलंबित कर्मचारी देर रात आखिर कार्यालय में किस उद्देश्य से आयेगा जब इसकी भनक कुछ पार्षदों को लगी तब कार्यालय पहुंचने पर शम्भू दयाल पटनायक जो कि अकेले कार्यालय में मौजूद थे हड़बड़ा कर बहार निकलने लगे जिसे बकायदा वीडियो में कैद कर लिया देर रात आने का कारण पूछने पर कार्यालय के भृत्य दुलार साय द्वारा बुलाना बताया जा रहा है जो कई संदेहों को जन्म देता है। बताया जा रहा है कि कही ऐसा तो नहीं कोई महत्वपूर्ण शासकीय रिकार्ड को गायब करने या छेड़छाड़ करने से उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है जो कि बड़ा गम्भीर ओर जांच का विषय है जाये तो यह कृत्य  आपराधिक श्रेणी में आता है कही ना कही शासकीय दस्तावेजों को छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित करने का मामला लगता है उनका उक्त वीडियो अभी सोशल मीडिया में छाया हुआ है देखना है कि नगर अधिकारी व उच्च अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते है।

जानकर बता रहे है कि विगत 5 माह से नगर पंचायत कार्यालय का सीसीटीवी बन्द पड़ा है जो कई सवालों को जन्म देता है। ऐसे में महत्वपूर्ण रिकार्ड अगर इधर उधर हो गये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news