रायगढ़

गले में चाकू टिका चालक से कार की लूट
26-Sep-2024 4:35 PM
गले में चाकू टिका चालक से कार की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 सितंबर।  रायगढ़ जिले में बुधवार की शाम जंगल के बीच में दो अज्ञात युवकों के द्वारा कार चालक को चाकू मारकर कार लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस शहर के चारो तरफ नाकेबंदी करके अज्ञात लोगों की पतासाजी में जुट गई है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम दो अज्ञात युवकों ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन से एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 13 बीए 5441 को बुक करके जिंदल के पास स्थित टीपाखोल डेम घूमने जाने के नाम से बुक किया था। कार चालक व मालिक सोनकर पारा निवासी पंकज सिंह के द्वारा दोनों अज्ञात युवकों को टीपाखोल डेम ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में जंगल के बीच दोनों युवकों ने चाकू से उस पर हमला करते हुए घायल कर दिया जिसके बाद दोनों उसकी कार को लेकर फरार हो गए हैं।

पीडि़त युवक किसी तरह थाने पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत थाने में की है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आते हुए चारो तरफ नाकेबंदी करके दोनों अज्ञात लोगों की पतासाजी में जुट गई है। वहीं घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि कार चालक को चाकू मारने के बाद दोनों आरोपी खरसिया की तरफ भागे हैं जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आते हुए इस मार्ग में संघन जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिये सडक़ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है।

इस संबंध में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि कोतरा रोड थाना क्षेत्र में दो अज्ञात लोगों के द्वारा कार लूटने की घटना सामने आई है जिसमें दो युवकों ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन से गाड़ी बुक करके उसे टीपाखोल लेकर गए और चालक को चाकू मारकर कार लेकर फरार हो गए हैं। इस मामले में अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय के कोतरारोड थाना क्षेत्र में आज हुई कार लूट की घटना को रायगढ़ पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महज 3 घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस घटना के बाद जिले में नाकेबंदी कर सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वारदात की जानकारी दी गई थी। हेड चर्टर डीएसपी अखिलेश कौशिक और साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में कोतरारोड थाना, साइबर सेल और भूपदेवपुर की टीम गठित की गई और उन्हें तुरंत कार्रवाई में लगाया गया।

इस मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान रायगढ़ पुलिस टीम ने सारंगढ़, सक्ती, कोरबा, झारसुगुडा पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया गया।

सीसीटीवी फुटेज में मिला महत्वपूर्ण क्लू

एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों के रूट और पहचान की पुष्टि की और सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ जानकारी साझा किया गया जिसमें रायगढ़ और सक्ती के बेहतर कॉडिनेशन और पुलिस की सघन नाकेबंदी में बाराद्वार-जैजेपुर मार्ग पर आरोपियों द्वारा कार को छोडक़र फरार हो गए।

आरोपियों की पतासाजी

में जुटी पुलिस

रायगढ़ पुलिस ने लूटी गई स्वीफ्ट डिजायर कार सीजी 13बीए 5441 बाराद्वार-जैजेपुर मार्ग से बरामद कर लिया है और पीडि़त पंकज सिंह के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में लूट का अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news