बलौदा बाजार

युवाओं को नशे से दूर करने किए जाएंगे सामूहिक प्रयास
28-Sep-2024 3:16 PM
युवाओं को नशे से दूर करने किए जाएंगे सामूहिक प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 सितंबर। नशा मुक्त मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में युवाओं को नशे से दूर करने,सकारात्मक दिशा देने,मानसिक स्वास्थ्य सुधार हेतु नई रणनीति बनाई गई थी, इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले में ‘नई दिशा अभियान’ की शुरुआत की है। जिसके तहत जिला पंचायत सभागार में भारत माता वाहिनी समिति का जिला स्तरीय सम्मलेन संपन्न हुआ, जिसमें जिले के 160 भारत माता वाहिनी समिति से जुड़ी हुई महिलाएं शामिल हुईं।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने नशा से बढ़ते मानसिक प्रभावित मरीजों की संख्या पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा कि नशा जो समाज के हर एक वर्ग को नुकसान पहुंचा रहा है जिसमें बच्चे युवा वर्ग एवं महिला पुरुष भी अछुता नही है. नशा करने से मानसिक स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है जो समाज को खोखला करता है. उन्होंने भारत माता वाहिनी समिति के सदस्यों को नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए घर से इस अभियान की शुरआत करने का आग्रह किया है।

गांव में लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करे साथ ही गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री की जानकारी साझा करने कहा है। जिससे ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जा सके इसके लिए संपर्क केंद्र 92018-99925 को एकीकृत किया गया है। इसके साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति से सहायता हेतु एकीकृत हेल्पलाइन नंबर 92018-999251 के संबध में जानकारी दी गई। इस दौरान भारत माता वाहिनी समूहों के द्वारा नशा मुक्ति में बेहतर कार्य करने वाले समूहों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किये गये एवं नशा मुक्ति के खिलाफ शपथ अरविन्द गेडाम,कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विभाग सुमित कुमार मेरावी, मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल, सखी वन स्टॉप सेंटर  तुलिका परघनिया,एआई एक्सपर्ट ऋषभ कर्नावत एवं समाज कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news