राजनांदगांव

शिविर में 200 सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण
28-Sep-2024 3:53 PM
शिविर में 200 सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 सितंबर।  भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत 27 व 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर तक आयोजित सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर में शुक्रवार को गांधी सभागृह में सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा शासन की योजना का लाभ देने पंजीयन भी किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कराया जाना है। नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर लोगों से स्वच्छता अपनाने, साफ -सफाई से जुडऩे अपील की जा रही है। इसी तारतम्य में 27 व 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर तक सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर आयोजित करने की कडी में शुक्रवार को गांधी सभागृह में जिला चिकित्सालय एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से लगभग 200 सफाई मित्रों तथा स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविर का आयोजन 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को भी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news