सरगुजा

पिकअप चोरी, 2 बंदी
28-Sep-2024 10:10 PM
पिकअप चोरी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 सितंबर। पिकअप चोरी के मामले में मणिपुर पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन पश्चात आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पीकप खगडिय़ा बिहार से बरामद किया है। चालक द्वारा पूर्व में किये गए एक्सीडेंट के एवज में पूर्व मालिक द्वारा वाहन चालक को पीकप की चोरी करने गाड़ी की चाबी देकर चोरी की घटना कराई गई थी।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, चोरी की गई पीकप वाहन, डीजल डब्बा एवं चाड़ी कुल किमती लगभग 20 लाख रुपये बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी संध्या व्यापारी निवासी भाथुपारा मणिपुर ने दिनांक 14 सितंबर को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह का पुराना पीकप वाहन क्रमांक यूपी/64/बी टी/1998 फाइनेंस के माध्यम से क्रय कर उपयोग कर रही थी, घटना दिनांक 13 एवं 14 सितंबर के दरम्यानी रात कों प्रार्थिया अपने पीकप वाहन कों घर के सामने खड़ा कर सोने चली गई थी, जो देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के पीकप वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर मे अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर एवं साइबर सेल से मामले मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले संदेही की पहचान कर पता तलाश कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो  आरोपी द्वारा अपना नाम शिवशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन डुमरिया भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया आरोपी से पीकप वाहन चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी पूर्व पीकप वाहन मालिक राहुल सिंह के कहने पर एवं वाहन चोरी किये जाने हेतु पीकप वाहन का चाभी दिए जाने पर आरोपी द्वारा पीकप वाहन चोरी की घटना कारित कर पीकप वाहन कों खगडिय़ा बिहार मे ले जाकर छुपाकर रखना स्वीकार किया गया।

आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा जिला खगडिय़ा बिहार से उक्त चोरी की गई पीकप वाहन कों बरामद किया गया एवं आरोपी के साथी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उसके वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पूर्व मे पीकप वाहन का एक्सीडेंट कर दिए जाने के ऐवज मे उक्त बेचे गए पीकप वाहन के गाड़ी का चाभी देकर घटना कारित करने हेतु दोनों आरोपियों द्वारा स्कार्पियो वाहन मे अम्बिकापुर आकर घटनास्थल की रेकी कर वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पीकप चोरी की घटना कारित की गई, बाद मे पूर्व पीकप मालिक राहुल सिंह द्वारा स्कार्पियो मे आकर पीकप वाहन मे डीजल डालने हेतु डीजल डब्बा एवं चाड़ी का उपयोग किया गया था,  जिसे भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news