सरगुजा

मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन
28-Sep-2024 10:16 PM
मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव/जरही, 28 सितंबर। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्देशानुसार मजदूर संघ भटगांव ने महाप्रबंधक कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को कंपनी के सामने रखा।

बीएमएस ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से मजदूरों के हित में सीएमपीएफ ठेका और खान सुरक्षा में हो रही अनियमितता सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

बीएमएस के नेताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि सीएम पीएफ में 727.67 करोड़ का घोटाला हुआ है जिसमे सबसे ज्यादा ठेका मजदूर प्रभावित हुए हैं,इसके अलावा खान सुरक्षा और स्थानीय मुद्दों को भी समाहित किया गया।

धरना प्रदर्शन के बाद कोयला सचिव नई दिल्ली कोल इंडिया चेयरमैन डिजीम्स और आयुक्त सीएम पीएफ धनबाद के नाम एक ज्ञापन महाप्रबंधक भटगांव के माध्यम से सौपा गया।

इस दौरान संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी संजय सिंह, सुरक्षा समिति सदस्य अर्चना लामा,सुरजन प्रजापति,दिलीप मंडल,जगन्नाथ वर्मा,कमल सक्सेना, अशोक गुप्ता, प्रताप सिंह, अविनाश प्रधान, शिवब्रत सिंह, सालिक राम, शिवचंद संधारी रजवाड़े, सालिग राम, विनीत देवगन,  विनोद, लोकनाथ गुप्ता सहित कार्यकर्ता मजदूर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news