सरगुजा

शारदीय नवरात्र आज से, देवी मंदिरों में प्रज्वलित होंगे आस्था के दीप
02-Oct-2024 8:39 PM
शारदीय नवरात्र आज से, देवी मंदिरों में प्रज्वलित होंगे आस्था के दीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है। देवी मंदिरों में गुरुवार को आस्था के दीप प्रज्वलित होंगे। नौ दिनों तक श्रद्धालु मां आदिशक्ति की आराधना करेंगे।

जगह-जगह आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है, नवरात्र के लिए बाजारों में भी खरीदारी की चहल-पहल है। मूर्तिकारों के पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम आकार दिया जा रहा है, वहीं ढोल के साथ झांकी स्थलों तक प्रतिमाओं के पहुंचने का सिलसिला भी नवरात्रि के एक दिन पूर्व तक चलता रहा।

शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में भी व्यापक तैयारी कर ली गई है। शहर के मंदिरों व शक्तिपीठों आदिशक्ति मां महामाया मंदिर में इस बार 3400 तेल, 1950 घी के दीप प्रज्वलित होंगे। गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्ति पीठ, पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में भी ज्योति कलश स्थापित होंगे।

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होगी। शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे 9 दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

मां जगतजननी की आराधना के लिए विशेष शुभ शारदीय नवरात्र का उत्साह शहर में नजर आने लगा है। शहर में जगह-जगह आकर्षक झांकियां सजाकर मां दुर्गा की स्थापना की जाएगी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पंडाल और झांकियां सजाकर माता रानी की स्थापना की जाएगी। नौ दिनों तक माता रानी के जयकारों के साथ-साथ आरती की स्वरलहरियां गूंजेंगी।

कई जगहों पर दुर्गा पंडाल में स्थापित होंगी माता

शारदीय नवरात्र पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबिकापुर नगर के तकिया रोड, ब्रम्ह रोड, जय स्तंभ चौक, दुर्गा बाड़ी सहित अन्य स्थानों पर दुर्गा पंडालों में माता रानी की प्रतिमा स्थापित होगी। समिति के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर माता की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

मां दुर्गा की प्रतिमा लेने निकाली बाइक रैली

अनोखी सोच एक समाज सेवी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी दुर्गापूजा महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी तारतम्य में आज संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अनोखी सोच के कार्यकर्ता पूरे उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ बाइक रैली के द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा लेने बनारस रोड गए, एवं अगाध प्रेम और श्रद्धा के साथ माता के नारों को लगाते हुए उनकी प्रतिमा को ससम्मान लाकर पंडाल में विराजित किये। कल 3 अक्टूबर से घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र पर्व शुरू हो रहा है, जहाँ प्राण-प्रतिष्ठा के साथ माता का पूजन शुरू होगा।

इस बाइक रैली में अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू के साथ अभय साहू, पंकज चौधरी, प्रदीप साहू, मिथलेश साहू, बबलू साहू, विजय तिवारी निर्मल, मनोज, भीम, मनोज अग्रवाल, गोपी साहू, अंकित दास, जयप्रकाश, चांगुड, भुनेश्वर साहू, मुनेश्वर, समित मुंडा, लरंग मौजूद थे।

 दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर अनोखी सोच के द्वारा आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो जाएगी। पहले दिन मेहंदी प्रतियोगिता रात 8 बजे से आयोजित की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news