सरगुजा

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ की बेमुद्दत हड़ताल शुरू
03-Oct-2024 8:05 PM
शासकीय राशन दुकानदार एवं  विक्रेता कल्याण संघ की बेमुद्दत हड़ताल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 3 अक्टूबर। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में शासकीय राशन दुकानदार और विक्रेता कल्याण संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर 3 अक्टूबर से हड़ताल शुरू कर दी है। अपनी समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर  सरगुजा कलेक्टर के नाम एसडीएम वंश राम नेताम को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी राशन दुकान में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ई पोस मशीन में वितरण कार्य के लिए बाधित किया गया है। उक्त मशीन की गुणवत्ता खराब होने से बार-बार मशीन खराब हो जा रही है और राशन वितरण करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। विगत 5 माह से राशन दुकान के आवंटन में भारी अनियमित बरती जा रही है। भंडारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं समय पर बारदाना की राशि, मार्जिन राशि, ई पोस मशीन राशि, वितीय पोषण राशि समय पर भुगतान नहीं किया जाता है और राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण दुकान में राशन कमी सहित 6 मांगों को लेकर गुरुवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर के नाम एसडीएम  तहसील कार्यालय लखनपुर में ज्ञापन सौंपा गया है।

साथ ही शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के द्वारा तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू किया गया है।

राशन दुकान संचालकों के हड़ताल में चले जाने से और राशन कार्ड हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news